प्रयागराज: कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय गौ-भागवत कथा का शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। आशा रानी फाउंडेशन की ओर से पांच दिवसीय गौ-भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। इस क्रम में राजरूपपुर से कुल 75 महिलाएं कलश लेकर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन होते हुए भुवनेश्वर मंदिर प्रांगण पहुंचीं। यहां आयोजित कथा और प्रवचन में वृंदावन से आए धर्मबंधु महाराज ने गाय और गोबर की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष आभा सिंह ने बताया कि संगठन पर्यावरण को बचाने की दिशा में गोबर से तैयार होने वाले उत्पादों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहा है। बताया कि हर दिन शाम पांच से आठ बजे तक कथा तथा प्रवचन होगा। 14 अप्रैल को विशेष भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर शीला त्रिपाठी, शारदा मिश्रा, वंदना गुप्ता, अंशु सिंह, मीरा, ओजस्वीता, सुरभि पांडेय आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में नागपुर से आए सुरेंद्र सिंह चौहान का विशेष सहयोग रहा।