जौनपुर: सांड़ के हमलें में घायल वृद्ध की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के छंगापुर गांव में बीते सोमवार को सांड़ के हमलें में घायल वृद्ध की मंगलवार की देर रात्री इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बुधवार को शव को अंत्येष्टि के लिए वाराणसी ले गए। उधर शाम को पशु चिकित्सको व ग्रामीणों की मदद से उक्त पशु को पकड़ लिया गया है। उक्त गांव निवासी 68 वर्षीय देवमणि पाण्डेय अपने पशुओं को चराने निकले थे। उसी दौरान पहुँचा सांड़ ने देवमणि को उठाकर फेंक दिया। गर्दन में गम्भीर चोट आने के कारण परिवारवाले इलाज के लिए जिला अस्पतला ले गए जहां चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी भेज दिया। चिकित्सकों ने स्थिति में सुधार न देख वापस घर ले जाने को कहा जहां देररात्री वृद्ध की मौत हो गई। उधर शाम को बक्शा ब्लॉक के पशु चिकित्सक डॉ. पवन कुमार, फार्मासिस्ट एके यादव, लेदुका पशु चिकित्सक चंद्रसेन यादव व पैरामेडिकल टीम के साथ ग्रामीणों की मदद से उक्त सांड़ को पकड़ लिया गया। जिसे गौशाला भेजने की प्रकिया चल रही है।
![]() |
विज्ञापन |