जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में तीन पशु तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पैर में गोली लगने से एक तस्कर घायल
सरायख्वाजा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पतहना तिराहे पर मंगलवार की देर रात पुलिस व पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए मौके से तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना सरायख्वाजा व स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान पतहना तिराहे के समीप से एक पिकअप, एक बोलेरो, तीन मोबाईल,दो मवेशी व उपकरण बरामद किया है। उनि रमेश कुमार व सर्विलांस टीम प्रभारी उनि रामजनम यादव पुलिस टीम के साथ पतहना तिराहे के समीप चेकिंग अभियान चला रहे थे इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की किसी वाहन में कुछ मवेशी को लादकर आनापुर के तरफ से पशु तस्कर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वाहन में बैठे तस्कर फायरिंग करने लगे जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग शुरू कर दी गई और इस दौरान एक गोली पशु तस्कर मोहम्मद सलमान पुत्र फिरोज निवासी ग्राम पीठापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ के दाहिने पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस द्वारा मौके से भागते हुए दो अन्य पशु तस्कर फैजान पुत्र फिरोज अहमद निवासी पीठापुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ व अब्दुल्ला पुत्र कमरूद्दीन निवासी मकदूम पुर थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के दौरान उनि गोविन्द देव मिश्रा,उनि सतोष यादव,उनि विनोद सिंह,उनि रामजनमयादव प्रभारी सर्विलास,उनि रमेश कुमार प्रभारी एसओजी,उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एसओजी,हेड कांस्टेबल संजय शर्मा,अमलेश सिंह, रोहित श्रीवास्तव, कांस्टेबल संदीप पटेल, सतीश भाटिया,राहुल गुप्ता शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |