जौनपुर: अर्थ सिद्ध के भंवर में इंसान की मरती जा रही संवेदना | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

हादसे में घायल की जेब से दस हजार नकदी व मोबाइल उड़ाया

उपचार के लिए वाराणसी ले जाते समय घायल ने तोड़ दिया था दम

खुटहन जौनपुर। प्रकृति के सभी जीवधारियों में मानव सर्वोत्कृष्ट रचना मानी जाती है। लेकिन इंसान कब, कहां और क्या गुल खिला दे,शायद यह उसे बनाने वाला भी नहीं समझ सकता। दुर्घटना के बाद एक ब्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा जीवन मौत से लड़ रहा है, आसपास के कुछ लोग वहां पहुंचते हैं। कुछ समय बाद 112 पुलिस के जवान भी आ जाते हैं। इस बीच घायल की जेब में रखा उसका पर्स जिसमें दस हजार नकदी और मोबाइल गायब हो जाता है। उपचार को ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत भी हो जाती है। बावजूद इसके उस संवेदनाहीन की नैतिकता इस कदर मर चुकी है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी न तो पैसे वापस किया और न ही मोबाइल। मृतक के पिता ने इसको लेकर थाने में तहरीर भी दिया है। कहा कि पैसे न मिले तो कोई बात नहीं, लेकिन मोबाइल मिल जाए तो बहुत अच्छा है। मामला खुटहन गांव निवासी उदयशंकर दूबे के जवान पुत्र रितेश का है। वह शादी ब्याह में जयमाल का मंडप सजाने का काम करता था। गत 22 फरवरी को वह विवाह के एक समारोह में मंडप सजाया था। सारी रस्में पूरी होने के बाद उसने रात में ही वधू पक्ष से दस हजार रु पए लिया। वहां से वह अपनी बाइक से वापस घर लौट रहा था। सब्जी मंडी में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। वह सड़क पर गिर बेहोश हो गया। मौके पर आस पास के कुछ लोग पहुंच गए। घटना की सूचना पर 112 पुलिस भी पहुंच गयी। स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए। जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। वहां से बीएचयू ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। बाद में स्वजन उसकी मोबाइल तलाश करने लगे। तब पता चला कि उसकी जेब में दस हजार रु पए भी थे। पीआरबी पुलिस और प्रत्यक्ष दशर््ाी सभी ने इन्कार कर दिया। मामले में चंद  रूपये और मोबाइल का गायब होना बहुत मायने नहीं रखता। यह घटना एक आइना है कि इंसान का मानवीय मूल्य, नैतिकता और संवेदनशीलता किस कदर गिर चुकी है। घटना साफ साफ इसका एहसास करा रही है।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ