जौनपुर: झाड़ी में मिला नवजात शिशु | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के अमोध गांव में स्थित बसुई नदी की झाड़ी में बुधवार की शाम करीब पांच बजे कपड़ें में लपेटी हुई एक नवजात शिशु मिली। बताते है कि अमोध गांव के कुछ लोग बुधवार की शाम को नदी की तरफ शौच के लिए गए थे। उसी दौरान उसे वहां नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनायी दी जब वह उसके पास जाकर देखा तो एक कपड़े में लपेटी हुई एक नवजात शिशु थी जो रो रही थी। जानकारी होते ही वहा बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गये और पवारा पुलिस को सूचना दिये। घटना की सूचना पाते ही पवारा थानाध्यक्ष राजनरायन चौरसिया मय फोर्स मौके पर पहुंच कर नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया ले गये। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद नवजात सही-सलामत है। नवजात को पुलिस द्वारा चाइल्ड केयर सेन्टर भेज दिया गया । प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने लोक लाज वश नवजात शिशु को झाड़ी में फेंक दिया।