 |
| शिविर में भाग लेकर योग करतीं एनएसएस की छात्राएं।
|
नया सवेरा नेटवर्क
बाबा प्रसिद्ध नारायण पीजी कालेज में एनएसएस शिविर संपंन
केराकत जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सेवाभाव की सीख मिलती है साथ ही राष्ट्रीयता का भाव शिविरार्थियों में पैदा किया जाता है। बाबा प्रसिद्ध नारायण पीजी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय योजना शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छता साफ-सफाई, भाईचारा,व इन्सानियत मानवता के साथ साथ सदभाव की सीख भी दिल दिमाग में उतारने का भावना भी जागृति होती है। श्री अंसारी ने शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं का आह्वान किया कि आपकी कोशिश होनी चाहिए कि हमेशा किसी भी मंजिल को हासिल करने के बाद उससे भी आगे बढ़कर मंजिल की तलाश करनी चाहिए। उन्होंने इस शेर के साथ अपनी बातों को रखते हुए कहा कि मंजि़ल से आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर। मिल जाए तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर। हर शीशा टूट जाता है पत्थर की चोट से। पत्थर ही टूट जाए वह शीशा तलाश कर। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अशोक कुमार सिंह , संचालन प्राचार्य डॉ गौतम ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार जैसल ने किया। शिविर में शामिल छात्र छात्राओं ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत जगह जगह साफ सफाई किया तथा स्वस्थ जीवन के लिए योग भी किया।
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ