जौनपुर: ब्लास्मस स्कूल में विद्यार्थियों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी | #NayaSaveraNetwork
![]() |
मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
अतिथियों ने अवलोकन कर बच्चों के कौशल की करी सराहना
जौनपुर। ब्लास्मस स्कूल मानिक चौक मे साइंस आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टन्डन, विशिष्ट अतिथि सोमे·ार केसरवानी उपस्थित हुए। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करके डायरेक्टर शहनाज़ रिज़वी, प्रिन्सिपल नीलम अस्थाना, वाईस प्रिन्सिपल मोहम्मद ज़ीशान खान ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश टन्डन ने ब्लास्मस स्कूल की गुणात्मक शिक्षा एवं अनुशासन की प्रशंसा की। उन्होंने प्रदशर््ानी में एक-एक स्टाल पर पहुंचकर स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गये मॉडलों की जानकारी प्राप्त की एवं उनके फंक्शन को जाना। उन्होंने विद्यार्थियों के सृजनात्मक कौशल की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। अभिभावकगण तथा अन्य विजिटर्स ने स्टूडेंट्स की प्रस्तुतियों की सराहना की और सृजनात्मक कौशल का उत्साहवर्धन किया। इन माडलों को तैयार कराने में छात्रों के अभिभावकों के साथ विद्यालय के अध्यापकों ने भी उनका सहयोग एवं उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य नीलम अस्थाना,उप प्रधानाचार्य मोहम्मद ज़ीशान ख़्ाान ब्लास्मस स्कूल मानिक चौक के कुशल नेतृत्व में आर्ट्स क्राफ्ट एन्ड साइंस एक्सबीशन मोहक एवं आकर्षक बनी। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक प्रबंधक सैयद शम्स अब्बास रिज़वी ने अपने शुभकामना सन्देश में स्टूडेंट्स के सृजनात्मक कौशल की प्रशंसा की तथा विद्यालय के अध्यापकगण के कुशल नेतृत्व में इस प्रदर्शनी की कामयाबी पर स्टूडेंट्स और टीचर्स की प्रशंसा की। प्रदर्शनी का संचालन विद्यालय के सीनियर अध्यापक सैयद असलम नक़वी ने किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |