जौनपुर: सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं अपना-अपना त्योहार:डीएम | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं अपना-अपना त्योहार:डीएम | #NayaSaveraNetwork

पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते अधिकारीगण।

नया सवेरा नेटवर्क

सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाहों को न करें प्रेषित:एसपी

धर्मगुरूओं एवं पीस कमेटी संग हुई प्रशासन की बैठक

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने आगामी होली एवं शब-ए-बरात पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये धर्मगुरु ओं एवं पीस कमेटी के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक किया। डीएम ने त्यौहार के दिन पानी सप्लाई व विद्युत सप्लाई अनवरत सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने फूड सेफ्टी आफिसर को निर्देशित किया कि त्यौंहारों के दृष्टिगत खोवा, मिठाई, नमकीन, तेल, मसालों व अन्य खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने हेतु टीमें बनाकर दुकानों पर निरीक्षण किया जाए। अस्पतालों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था एवं 24 घण्टे डाक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाय जहॉ पर पूर्व में घटनायें हुयी हो उन मोहल्लो एवं ग्रामो में विशेष निगरानी रखी जाये। कलेक्ट्रेट में होली कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जोकि 24 घण्टे सक्रिय रहेगा, जिसका सम्पर्क नम्बर 9454417117, 05452-260666 है। 3107 जगह होलिका दहन के लिए चिन्हित किये गए हैं। 74 जगह संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि शराब की दुकानों का निरीक्षण किया जाए और देखा जाए कि किसी भी दशा में नकली शराब न बिकने पाए, यदि ऐसा पाया गया तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो से कहा कि दोनो त्यौहारों में सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुये शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाय ताकि जनपद में गंगा-जमुनी संस्कृति बरकरार रहे। उन्होंने ने बताया कि होली एवं शब-ए-बरात के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में मजिस्ट्रेटो तथा पुलिस अधिकारियो की तैनाती की गयी हैं। पुलिस अधीक्षक ने डीजे संचालकों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि डीजे मानक का उल्लघन करने जैसे-तेज आवाज, भड़काऊ/अशलील गाने व अधिक लाउडस्पीकर बजाने पर जब्तीकरण करते हुए सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। शरारती तत्वो अथवा अनाधिकृत रूप से त्यौहार में खलल डालने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।  सोशल मीडिया, ट्वीटर, व्हाट्सप, फेसबुक, इन्ट्राग्राम पर भ्रामक व अफवाह खबरे न प्रेषित करें, तथा संयम व धैर्य के साथ विवेकपूर्ण निर्णय लें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामअक्षैबर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार, केराकत नेहा मिश्रा सहित अन्य उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, तहसीलदार, संबंधित अधिकारीगण, इन्द्र भान सिंह (इंदू), विभिन्न धर्मगुरूओं, पीस कमेटी के पदाधिकारी एवं सम्भ्रात नागरिक उपस्थित रहे।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ