जौनपुर: सांसद खेल स्पर्धा के तहत ब्लॉकवार हुई प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: सांसद खेल स्पर्धा के तहत ब्लॉकवार हुई प्रतियोगिता | #NayaSaveraNetwork

8 प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के साथ अतिथिगण।

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में रविवार को संसदीय क्षेत्र मछलीशहर में स्थित विकास खण्ड- मछलीशहर, मडि़याहॅू, बरसठी, रामपुर, रामनगर, जलालपुर, सिरकोनी, धर्मापुर, मुफ्तीगंज, केराकत व डोभी  के साथ ही वाराणसी जनपद के दो विकास खण्डों पिण्डरा व बड़ागॉव के खिलाडि़यों की एथलेटिक्स (पुरूष/महिला), कबड्डी (पुरूष/महिला) व वॉलीबाल-पुरूष प्रतिस्पर्धा का आयोजन ""सांसद खेल स्पर्धा"" योजना के तहत कराया गया। मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर बीपी सरोज रहे। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा, वैभव सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने मुख्य अतिथि को बुके देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक शाहगंज रमेश सिंह,   विधायक मडि़याहॅू  आरके पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मछलीशहर भाजपा जिला अध्यक्ष रामविलास पाल ने किया। संचालन भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य उपस्थित जन प्रतिनिधि गण को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में सम्बन्धित विकास खण्ड के खिलाड़ी पहले पंचायत स्तर तथा उसके उपरान्त ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में चयनित होने के उपरान्त संसदीय क्षेत्र-मछलीशहर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आये थे। वॉलीबाल पुरूष वर्ग कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच में मुफ्तीगंज विकास खण्ड की टीम ने सीधे सेटो में रामपुर विकास खण्ड को पराजित किया। कबड्डी पुरूष व महिला वर्ग मे कुल 13-13 टीमो ने प्रतिभाग किया। कबड्डी पुरूष में बरसठी विकास खण्ड ने सिरकोनी को 17-11 से पराजित किया। कबड्डी महिला में रामनगर विकास खण्ड ने पिण्डरा को 21-01 से बुरी तरह पराजित किया। एथलेटिक्स 100 मीटर रवि यादव प्रथम, आकाश पटेल द्वितीय तथा स्वप्निल कुमार तृतीय बालिका वर्ग 100 मीटर में कोमल यादव प्रथम, अंशिका यादव द्वितीय तथा खुशबू यादव तृतीय स्थान पर रहे। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ