जौनपुर: रक्तदान है महादान, यह पुण्य कर बचाएं जान:डॉ.सुषमा पटेल | #NayaSaveraNetwork
![]() |
पूर्व विधायक डॉ.सुषमा पटेल रक्तदान करती हुर्इं। |
नया सवेरा नेटवर्क
शिविर में 54 लोगों ने किया रक्तदान
जौनपुर। मछलीशहर-सुजानगंज रोड पर स्थित श्रीराम मेमोरियल ब्लड एंड कंपोनेंट सेंटर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है। रक्तदान सब दानों से बढ़कर महादान है क्योंकि रक्तदाता को यह नहीं पता होता कि उसके दिए रक्त से किस व्यक्ति का जीवन बचेगी। एक युनिट रक्त से चार लोगों का जीवन बचाया जा सकता है ऐसे पुनीत कार्य करने वाले रक्त दानी महान होते हैं। स्वैच्छिक रक्त शिविर में पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल समेत कुल 54 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व विधायक डॉक्टर सुषमा पटेल व हॉस्पिटल के एमडी डॉ अशोक कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आयोजक बिरेंद्र कुमार बिंद ने रक्तदानयों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर आशा सिंह पटेल,शैलेंद्र साहू, विक्की गुप्ता, शुभम यादव, अच्छेलाल मौर्या, प्रशांत मौर्या, वीरेंद्र बिंद,वीरेंद्र पटेल नीलू, प्रधान राजू पटेल, शालिनी वि·ाकर्मा, लालजी पटेल,दीपक पटेल,प्रबल पटेल,मनोज वर्मा,संतोष पटेल,विकास मोदनवाल, पवन मोदनवाल व संदीप पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt |