जौनपुर: स्वयंसेवक से समाज में एकता को मिलता है बल:डॉ.कादिर | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: स्वयंसेवक से समाज में एकता को मिलता है बल:डॉ.कादिर  | #NayaSaveraNetwork

मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत करते प्राचार्य व शिक्षक।

नया सवेरा नेटवर्क

मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ 

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। सात दिवसीय विशेष शिविर के पहले दिन उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने सर्व प्रथम फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ब्राांड एंबेसडर के रूप में अपने समाज और देश के लिए सेवा देते हैं, जिससे समाज में समानता और एकता को बल मिलता है , साथ ही उन्होंने कहा की हम शिक्षा के माध्यम से समाज एवं देश को नवीन उच्चाइयों तक ले जाने में सक्षम हो सकते हैं। साथ ही अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शाह आलम स्लाई ने कहा की देश को मजबूत युवा की जरूरत है,जो राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से उभर कर आ रहे है, अंत में नोडल अधिकारी डॉ अजय विक्रम सिंह ने आए हुए अतिथियो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हाजी जलाउद्दीन, डॉ ममता सिंह, कार्यक्रम आधिकारी डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ विवेक विक्रम सिंह, अनुराग यादव, आँचल मौर्या, एवं समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमित सिंह ने किया। 

चंदवक संवाददाता के अनुसार श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोभी में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो.प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक शिविरार्थी के अंत:करण में दायित्वबोध का होना आवश्यक है। सभी का समाज व राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निर्धारित है। इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक शिविरार्थी राष्ट्रीय एवं सामाजिक कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील बने। सकारात्मक सोच ही मानव को लक्ष्य की ओर बढ़ाती है। प्रधानाचार्य डॉ. जोखन सिंह ने शिविरार्थियों को सकारात्मक सोच व आत्मानुशासन के साथ सामाजिक सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बृजेंद्र कुमार सिंह ने पर्यावरण जागरूकता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य शिक्षा, आध्यात्मिक स्वास्थ्य,एचआईवी,एड्स जनित संक्रमण,सेक्सुअल एब्यूज, किशोर स्वास्थ्य और जनसंख्या शिक्षा, स्वच्छता, टीकाकरण, साक्षरता, रक्तदान,वृक्षारोपण, शौचालय निर्माण, नशा अवधारणा,मताधिकार एवं वर्षा जल संचयन पर जानकारी दी। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो. बृजेन्द्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार जायसवाल, डॉ. निहाल खान व सरिता सिंह उपस्थित रहीं।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ