जौनपुर: शिक्षा के तहत आते हैं पाठ्यक्रम व सहगामी क्रियाएं:प्रो.आलोक | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: शिक्षा के तहत आते हैं पाठ्यक्रम व सहगामी क्रियाएं:प्रो.आलोक | #NayaSaveraNetwork

मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित करते प्रो.आलोक।

नया सवेरा नेटवर्क

टीडीपीजी कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर प्रारंभ

जौनपुर। कक्षा शिक्षण हमें सिद्धांत की जानकारी देता है जबकि सहगामी क्रियाएं हमें समाज के साथ चलने का ज्ञान देती हैं। दोनों के योग से पूर्ण ज्ञान की प्राप्ति होती है।'' उक्त बातें तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह में कालेज के प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविरार्थी एक पेड़ लगाए एवं उसकी रखवाली करे। जितना महत्वपूर्ण पेड़ लगाना है,उससे ज्यादा महत्वपूर्ण उसकी रखवाली करना है।

समाज का हम पर बहुत बड़ा ऋण होता है और उस ऋण को उतारने का माध्यम राष्ट्रीय सेवा योजना है। इससे पूर्व प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल वि·ाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह  ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें यह सिखाता है कि सबसे पहले समाज है फिर मैं हूं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना जनसेवा है, इसके माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्र सेवा एवं समाज सेवा का भाव जागृत होता है। विशेष शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की 6 इकाइयों के 300 शिवरार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।

कार्यक्रम में आकांक्षा प्रजापति, कीर्ति मिश्र, रजनीकांत, शिवांशी राय, प्रतिष्ठा कुशवाहा, अंजलि मिश्र, रिया श्रीवास्तव, सेजल सिंह, खुशबू चौहान, श्रुति श्रीवास्तव, गंगा जायसवाल, शिवानी पटेल आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन विभाग के डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ जितेश सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ.शुभ्रा सिंह एवं विक्रम सिंह उपस्थित रहे।

*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन



*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ