नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां, जौनपुर। गुरूवार की देर रात क्षेत्र के एक गांव में आई हुर्इं बरात में डीजे पर डान्स को लेकर घराती बराती के बीच हुई मारपीट में कईयों के घायल होने के अलावा गाडि़यों में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। चर्चा है कि इस दौरान मांगलिक कार्य थोड़े समय के लिए रु क सा गया लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़वाया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव में गुरु वार को नजदीक के ही एक गांव से बरात गई हुई थी। जलपान के बाद द्वारपूजा के दौरान डीजे पर डान्स को लेकर घराती बराती आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच में जमकर मारपीट हो गई और इस दौरान कई गाडि़यों में तोड़फोड़ के साथ ही कई लोग घायल भी हो गए। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़वाया हालांकि इस मामले में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने विवाद को मामूली बताते हुए तहरीर के अभाव में कोई कार्रवाई न हो पाने की बात बताई। फिलहाल उक्त मामले को लेकर लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|
0 टिप्पणियाँ