जौनपुर: एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू | #NayaSaveraNetwork

मड़ियाहूं पीजी कॉलेज में सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिविर का  शुभारंभ करते प्राचार्य।

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय/मड़ियाहूं, जौनपुर। ओमप्रकाश मिश्र स्मारक पीजी कॉलेज फुलेस में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। शिविर का उद्घाटन इलाहाबाद वि·ाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अतुल नारायन सिंह ने किया। वही इसके पूर्व स्वयंसेवकों ने अतिथियों को स्वागत एवं अभिनंदन किया। तत्पश्चात सप्त दिवसीय शिविर का औपचारिक शुरु आत हुई। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राध्यापक डॉ. अतुल नारायण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना संस्था, समाज व राष्ट्र के दायित्वों का बोध कराता है। यही इसका लक्ष्य भी है। यदि हम सभी इसके महत्वपूर्ण सिद्धांतों को अगर आत्मसात कर ले तो हम अपने साथ-साथ सम्पूर्ण समाज का विकास कर सकते हैं। देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बन सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशील कुमार, डॉ. रजनीशकान्त, श्री कमाल अख्तर, सन्तोष गुप्ता, प्रद्युम्न मिश्र,प्रियंका मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ. सतीश त्रिपाठी, अंत में प्राचार्य डॉ. धीरेंद्र कुमार मिश्र ने आगन्तुको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। 

मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर के खैरु द्दीन गंज वार्ड स्टेशन रोड स्थित पीजी कालेज में शुक्रवार को सत्र 2022-23 के राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय शिविर प्रारंभ हुआ। छात्राओं का बालिका विद्यालय परिसर में तथा छात्रों का कैंप शीतल गंज स्थित जूनियर हाई स्कूल परिसर में प्रारंभ हुआ। शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसके पाठक ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने छात्रों के अंदर सेवा भाव, तथा संस्कार को विकसित करने पर बल दिया। कहा कि यहां के छात्र आज देश के विभिन्न सेवाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। निश्चित रूप से यह उनके संस्कार और लगन का परिणाम रहा उनकी उपलब्धि में महाविद्यालय के शिक्षक तथा यहां की शिक्षा निर्णायक साबित हुई कालेज के उप प्राचार्य प्रोफेसर अंजनेय पांडे ने छात्रों को देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुनील मौर्य, प्रो दया सिंधु प्रो. दुर्गे·ारीपांडेप्रो देवेंद्र उपाध्याय के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो त्रिपुरारी उपाध्याय रत्नेश तिवारी मनोज शुक्ला आदि उपस्थित रहे। छात्राओं ने सरस्वती गीत व स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ