जौनपुर: कोतवाली परिसर में हुई शांति समिति की बैठक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूँ जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दोनों पर्व पर बिजली पानी व साफ-सफाई पर विस्तार से चर्चा की गई। होलिका दहन व शब-ए-बारात एक ही रात को पड़ने पर सभी नगर वासियों से अपील किया कि दोनों समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर त्योहार को सम्पन्न करायें नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में होलिका दहन को लेकर किसी भी तरह का यदि विवाद होता है तो स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचना दें। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ल ने  सभी नगर वासियों व ग्रामीण अंचलों से आए संभ्रांत लोगों से अपील किया कि होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए। नगर में होली खेलने के दौरान कपड़ों को फाड़ कर बिजली के नंगे तारों पर न फेंके इससे अप्रिय घटना हो सकती है। होली के दिन बच्चों को बाईक तभी दें जब बहुत ही जरूरी काम हो अन्यथा मत दें। बैठक में मुख्य रूप से  अत्ताउल्लाह खान, श्याम बाबू सेठ, राजेश लोहिया,राजकुमार शर्मा, गौरी शंकर सोनकर, कफील अहमद समेत आदि लोग मौजूद रहे।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ