जौनपुर: मैहर मंदिर के वार्षिक श्रृंगार महोत्सव में जुटे श्रद्धालु | #NayaSaveraNetwork
![]() |
श्रृंगार महोत्सव में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार। |
नया सवेरा नेटवर्क
दो दिवसीय श्री माँ शारदा श्रृंगार महोत्सव का हुआ समापन
जौनपुर। आस्था एवं मोक्ष का अनुपम तीर्थ कहे जाने वाली श्री माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर का वार्षिकश्रृंगार महोत्सव धूमधाम से संपन्न हो गया। वार्षिक श्रृंगार महोत्सव पर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। प्रथम दिन पट खुलते ही माता का श्रृंगार एवं मंत्रोच्चारणद्वारा आरती की गई। इस अवसर पर आयोजित माता का श्रृंगार, हवन पूजन, अखंड रामायण पाठ एवं भव्य भंडारे में हजारों की संख्या से अधिक श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। राम दरबार में कलश स्थापना एवं पूजन के लिए रविकांत जायसवाल पत्नी दीपमाला जयसवाल ने संकल्प कर अखंड रामायण पाठ आरंभ करवाया। महोत्सव के दूसरे दिन अखंड पाठ अयोध्या से आए हुए संतो द्वारा समापन के बाद हवन पूजन किया गया। मंदिर परिसर में भंडारे के साथ आध्यात्मिक भजन संध्या आरंभ किया गया। जिसमें गुरैनी जूनियर हाई सरकारी स्कूल शाहगंज के बच्चियों न ेसरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना के साथ नित्य प्रस्तुत किया। प्रयागराज एवं बनारस के कलाकारों ने सुमधुर भक्ति संगीत गायन से पूरा माहौल भक्ति में कर दिया। देवी गीत गायक गुरमीत सिंह व उनकी सहयोगी टीम एवं बनारस से आई स्नेहा अवस्थी की प्रस्तुति से आए लोग झूम कर नृत्य कर भजन संगीत का आनंद उठाया। जस्ट डांस के डायरेक्टर कृष्ण कुमार पांडे की टीम ने देव विग्रह की झांकी प्रस्तुत किया जिसमें राधा कृष्ण एवं भगवान शिव मसान की होली का नृत्य देखकर लोग भाव विभोर हो गये। कार्यक्रम में रौनक गुप्ता टीम, शशांक सिंह रानू, ज्योति साहू, लक्खू हलवाई, सूरज टेंट एवं महेश, अनिल, चन्दन का सहयोग रहा। संचालन जायसवाल समाज के महामंत्री सुरेंद्र जायसवाल ने किया। भण्डारे का संचालन संदीप जायसवाल, सुशील जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, राजीव जायसवाल, रोहित जायसवाल ने किया। महोत्सव में आये अतिथियों का स्वागत एवं सभी कलाकरों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ ट्रष्ट सदस्य सत्य प्रकाश ने महोत्सव में आये अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर अजय तिवारी, श्रवण जायसवाल, दिनेश टंडन, सुरेंद्र सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, विमल सेठ, ओमप्रकाश सिंह, शशांक सिंह रानू, उर्वशी सिंह, अंजना सिंह, रमेश सिंह, मनमोहन सिंह, अरविंद उपाध्याय, संतोषत्रिपाठी, निखलेश सिंह, मनोज तिवारी, ब्राम्हेश शुक्ला, दिपक पाठक, मयंक, ओमप्रकाश गुप्ता, राजीव जायसवाल, सूरत सोनी उपस्थिति रहे। लोगों का स्वागत कवि जयसवाल व नितिन जयसवाल ने किया। आभार रविकांत जायसवाल ने प्रकट किया।