जौनपुर: यातायात नियमों के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: यातायात नियमों के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक | #NayaSaveraNetwork

स्कूल में विद्यार्थियों को जानकारी देते जीडी शुक्ला।

नया सवेरा नेटवर्क

सिरकोनी जौनपुर। यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय पब्लिक इंटर कालेज हुंसेपुर के बच्चे व अध्यापकों को प्रभारी निरीक्षक यातायात जीडी शुक्ला ने यातायात के नियमों को विस्तार से जानकारी दी। जीडी शुक्ला ने कहा कि हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाये व मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठाए, तेज रफ्तार से वाहन न चलाये, गलत दिशा में वाहन न चलाये, शराब का सेवन कर गाड़ी कदापि न चलाये ,साथ में उससे हो रही दुर्घटनाओ को कम करने पर बल दिया। साथ ही बच्चों को इस बात के लिए भी प्रेरित किया कि बच्चे अपने जीवन में स्वभाव के अनुशासन को आत्मसात करें तथा प्रभाव के अनुशासन से दूर रहे।    हेलमेट चालान से ही नहीं अपितु यमराज से भी बचाता है। कार्यक्रम के अंत मे स्कूल के प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनिल गुप्ता,चंद्रभान नागर, गौरव श्रीवास्तव, एखलाक अहमद, देवेंद्र यादव, शशांक तिवारी, संजय सिंह,रामबचन,किरण सिंह,रेनु यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ