जौनपुर: गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास:कुलपति | #NayaSaveraNetwork
![]() |
हस्तनिर्मित सामानों को देखतीं कुलपति। |
नया सवेरा नेटवर्क
हस्त निर्मित सामान के स्टाल पर दस हजार की हुई खरीदारी
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के कला संकाय में महिला अध्ययन केंद्र की ओर से पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद शुक्रवार को होलिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नमकीन, गोजिया समेत होली में इस्तेमाल होने वाले कई खाद्य पदार्थों के स्टाल लगाए गए थे। स्टाल और होलिकोत्सव पर्व का उद्घाटन कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने किया। स्टाल पर लोगों ने दस हजार रु पये के सामान की खरीदारी की। कुलपति ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई का भी पर्व है। कार्यक्रम संयोजक और प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र ने कहा कि स्टाल में बने सभी सामान पास के गांव की महिलाओं के द्वारा बनाए गए हैं। इस स्टाल को लगाने का मतलब उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है। इस अवसर पर शिक्षकों और बच्चों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। संगीत की धुन पर विद्यार्थियों ने जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर प्रो. वंदना राय, प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ. मनोज मिश्र, डा. सुनील कुमार, डा. मंगला प्रसाद, कुलपति के निजी सचिव डा. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, ई·ार श्रीवास्तव, डॉ. वनिता सिंह, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. पूजा सक्सेना, डॉ. जया शुक्ला, डॉ. रेखा पाल, डॉ. विनय वर्मा आदि शामिल थे।
![]() |
Advt |