नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में गुरु वार की शाम जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनो पक्षों से लालू यादव (19) पुत्र लाला यादव, रामज्ञा (17) पुत्र राम बली व प्रेमचंद (62) पुत्र राम बली व दिनेश (32) पुत्र प्रेम चंद घायल हो गए। कोतवाली पुलिस ने उपचार के दौरान चारों को शान्ति भंग में किया पाबंद। वहीं क्षेत्र के अरंद गांव में मछली पकड़ने को लेकर हुई मारपीट में दबंगों ने मोहम्मद शैफ (30) पुत्र तैयब व मोहम्मद हारु न (30) पुत्र जोराज को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। शुक्रवार की दोपहर नगर के कांशीराम आवास में मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से दिलशाद (28) पुत्र फकीर मोहम्मद व यासमीना (30) पत्नी शमसाद को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|
0 टिप्पणियाँ