![]() |
मूर्तियों के साथ शोभायात्रा निकालते श्रद्धालु। |
नया सवेरा नेटवर्क
जमकर उड़े अबीरगुलाल,डीजे पर थिरके श्रद्धालु
सिकरारा जौनपुर। क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार स्थित नवनिर्मित श्रीरामजानकी मंदिर में देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। अबीर गुलाल से सरोबार पुरु ष महिला श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते हुए जयश्रीराम के उद्घोष से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। उक्त मंदिर की स्थापना के लिए विभिन्न जगहों से आये विद्वान कर्मकांडी ब्रााह्मणों की देखरेख में सात दिनों से पूजा अर्चना व अनेक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है। आयोजक अशोक उमरवैश्य ने बताया कि उक्त मंदिर में श्रीरामजानकी लक्ष्मण व पवनसुत के अतिरिक्त आदिदेव भोलेनाथ,गणेश लक्ष्मी आदि देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जा रही है शोभायात्रा के पश्चात शनिवार को प्राणप्रतिष्ठा व हवनपुजन के साथ शाम को विशाल भण्डारे का आयोजन है। शोभायात्रा में बड़ी तादात में पीतवस्त्र पहने युवक युवतियां बच्चे बृद्ध सभी एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए गुलजारगंज बाजार से चलकर प्रतापगंज होते हुए सिकरारा पावरहाउस स्थित शक्ते·ानाथ महादेव मंदिर पहुँचे जहाँ शोभायात्रा सम्पन्न हुई। रास्ते मे श्रद्धालु देवी देवताओं पर फूलमाला व अक्षत चढ़ाते रहे। इस दौरान बाजार के व्यापारी जग्गूजायसवाल,अनिलअग्रहरि,पूर्व प्रधान श्यामजी सरोज,अरविंद उमरवैश्य, सूरज जायसवाल, चंदन जायसवाल, धर्मराज जायसवाल,ग्राम प्रधान पकंज जायसवाल, पंचम भोज्यवाल,अशोक जायसवाल, अच्छेलाल हलवाई,दीपक भोज्यवाल,राहुल हलवाई,पिंटू हलवाई,छोटे हलवाई,पंकज हलवाई, सहित बाजारवासी सक्रिय रहे।
0 टिप्पणियाँ