![]() |
ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सांसद बीपी सरोज। |
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने चोरसंड में जनसंपर्क कर लोगों की समस्यायें सुनी और उसके निराकरण का आ·ाासन दिया। पूर्व प्रधान बमैला दिनेश सोनकर ने सांसद को पत्र देकर चोरसंड नई बस्ती से बाईपास हाईवे तक जाने वाली क्षतिग्रस्त पड़ी सड़क की मरम्मत की मांग की। जिसपर सांसद ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा, उमेश सिंह, पूर्व प्रधान दिनेश सोनकर, जैद सिद्दीकी हिटलर, अकसम सिद्दीकी, अमन मोदनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ