जौनपुर: अच्छा नागरिक बनने के लिए शिक्षा व संस्कार जरूरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। अच्छा नागरिक बनने के लिए अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छा संस्कार का होना जरूरी है। आज के इस आधुनिक युग में बच्चों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान, विज्ञान की शिक्षा देकर उनकी जीवन के बेहतर बनाया जा सकता है। एसडी पब्लिक स्कूल हुरहुरी में कला विज्ञान प्रदशर््ानी में छात्र- छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने उक्त उदगार व्यक्त किया। श्री सिंह ने कहा कि हमेशा एक दूसरे से आगे बढ़ने हेतु छात्र -छात्राओं में प्रतिस्पर्धा का भाव होना चाहिए। एस डी पब्लिक स्कूल की शिक्षा व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्कूल में आकर जो बच्चों की प्रतिभाएं देखने को मिली है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस स्कूल के शिक्षक व बच्चे दोनों बहुत अच्छे हैं। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक डॉ राजेश सिंह, प्रिंसिपल जुबेर हसन, रेखा सिंह, सर्वेश दीक्षित,अमरनाथ राय, नरेंद्र यादव,देवेश सिंह, राहिल सिंह आदि ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।