जौनपुर: गजना में नए होलिका दहन स्थल का एसपी ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: गजना में नए होलिका दहन स्थल का एसपी ने किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

नये होलिका दहन स्थल का निरीक्षण करते एसपी।

नया सवेरा नेटवर्क

मुफ्तीगंज जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजना गांव स्थित वर्षों पुराने होलिका दहन स्थल के विवाद का ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर सुनील कुमार और एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ बैठक करके मामले का निस्तारण एक मार्च को कराया था। सोमवार को उसी स्थान का निरीक्षण करने अचानक एसपी ज्डॉ अजय पाल शर्मा तथा सीओ केराकत गौरव शर्मा गांव में पहुंचे। इस दौरान एसपी ने सीओ गौरव शर्मा व थाना प्रभारी गौराबादशाहपुर देवानंद रजक को निर्देशित करते हुए कहा कि क्योंकि इस वर्ष नया होलिका दहन स्थल बनाया गया है, इसलिए एहतियातन पुलिस बल की मौजूदगी में ही होलिका दहन करवाया जाएगा। यदि कोई किसी भी तरह का विवाद करने का प्रयास करेगा तो उसके विरु द्ध त्वरित कार्यवाही करें। शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने गांव में भ्रमण कर के ग्रामीणों से शांति ढंग से होली का पर्व मनाने की अपील किया। एसपी के निरीक्षण के दौरान सीओ केराकत गौरव शर्मा, थाना प्रभारी देवानंद रजक, ग्राम प्रधान उर्मिला यादव, राम सम्हार यादव व गांव के सभ्रांत लोग मौजूद रहे।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें