जौनपुर: मदरसा जामिया अरबिया हिदायतउलूम में हुई दस्तारबंदी | #NayaSaveraNetwork
![]() |
जलसे को संबोधित करते उलमा। |
नया सवेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय नगर के सिपाह मुहल्ले में स्थित मदरसा जामिया अरबिया हिदायत उलूम का 15वां जश्ने दस्तार हिफ्ज़ कुरआन मौलाना इल्तिजा हुसैन की अध्यक्षता में संपंन हुआ। जिसमें अलल्लामा सैय्यद कलीम अशरफ जायसी, अल्लामा राहुल अमीन व दीगर उलमा के हाथों 10 हाफिजों को सनद व दस्तार से नवाजा गया। उलमा की तकरीर और शोअरा की नातख्वानी से जलसा में आए लोगों ने खूब लुत्फ उठाया सारा मन्जर नूरानी हो गया। जलसा में मदरसा जामिया अरबिया के अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद और नायब सदर मोहम्मद सिद्दीक राइन , खजांची फेमस मास्टर , सेक्रेटरी यार मोहम्मद , मोहम्मद हुसैन मुन्ना , अख्तर मास्टर , मुस्तफा , मोहम्मद असलम ने आये हुए लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जलसे में मुख्य रूप से लालबहादुर यादव, सत्येन्द्र सिंह फंटू , पंकज मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद ने जलसे में शिरकत करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।