जौनपुर: एमएलसी ने राजधानी एक्सप्रेस बस को दिखायी हरी झंडी | #NayaSaveraNetwork
![]() |
बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एमएलसी प्रिन्सू। |
नया सवेरा नेटवर्क
भदोही-जौनपुर होते हुए लखनऊ सवारी लेकर हुई रवाना
भदोही जौनपुर व सुल्तानपुर के बाद सीधे लखनऊ है इसका स्टापेज
जौनपुर। यात्रियों को बेहतर बस सेवा लखनऊ तक देने के लिए सरकार ने सोमवार से एक नयी बस सेवा का शुभारम्भ किया है। राजधानी एक्सप्रेस के नाम से यह बस भदोही से चलकर जौनपुर आएगी। यहां से सीधे सुल्तानपुर रु केगी। इसके बाद लखनऊ में स्टापेज होगा। इस बस को विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिन्सू ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रोडवेज परिसर में आयी बस को फूलों से सजाया गया था। बस के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी। बताया गया कि इस बस का किराया आम बसों से दस फीसदी अधिक होगा। यह बस रोज भदोही से चलकर जौनपुर आएगी फिर लखनऊ जाएगी। इस तरह से वापस भदोही जाएगी। एमएलसी श्री प्रिन्सू ने कहा कि सरकार बस यात्रियों के बारे में विचार करके इस व्यवस्था को लागू की है।
ताकि लोगों को आराम से सफर करने का मौका मिले। एमएलसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार जनता की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए काम कर रही है। हरी झंडी दिखाने से पहले एमएलसी का रोडवेज केन्द्र प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, रमेश चन्द्र, अजीत चौबे समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।