जौनपुर: स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन का संघर्ष लाया रंग | #NayaSaveraNetwork
![]() |
नगरपालिका ईओ का स्वागत करते असलम शेर खान। |
नया सवेरा नेटवर्क
होली पर बोनस व वेतन पाकर कर्मचारियों के खिले चेहरे
जौनपुर। स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन क ी मांग पर अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद व प्रशासक के अथक प्रयास से कर्मचारियों को होली से पूर्व उनका वेतन, बोनस एवं बकाया एरियर का भुगतान सोमवार को कर दिया गया। जिसे पाकर कर्मचारियों की महीनों से लंबित मांग पत्र पर आगे उनकी मांगों को पूरा करने का अधिशासी अधिकारी ने वादा किया और हर्षोल्लास के साथ त्योहार को मनाने की बधाई दी। इस मौके पर संगठन के नेता असलम शेर खान ने कहा कि मृतक आश्रितों की नियुक्तियां तथा पेंशनरों का बकाया एरियर रिटायर्ड कर्मचारियों का एरियर आदि ईद से पूर्व किये जाने की मांग किया और कहा कि भविष्य में कर्मचारी जैसे तन मन धन से काम करता है वैसे करता रहेगा लेकिन काम लेने वाले अधिकारियों को भी कर्मचारियों की पीड़ा समझनी चाहिए। यदि कोई अधिकारी पीड़ा समझता है तो कर्मचारी भी उसके लिए पूर्ण मनोयोग से काम करने के लिए तैयार रहेगें। इस खुशी के मौके पर कर्मचारियों ने अपने बीच अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा को पाकर अबीर गुलाल के साथ नगरपालिका परिषद कार्यालय में उनके संग अबीर गुलाल एवं फूलों की होली खेलकर पर्व की शुरूआत की। वहीं संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद जुमराती ने कहा कि सबसे पहले हम अपने अधिशासी अधिकारी और पालिका प्रशासक सांई तेजा सीलम का आभार व्यक्त करते हैं और हम अपने अधिकारियों और नगर के सम्मान एवं स्वच्छता के लिए सदैव तत्पर रहेगें। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल यादव, संजीव उपाध्याय, लेखाधिकारी टीएन सिंह, राहुल श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र यादव, मनोज यादव, लाखन, कमरूद्दीन, तुफैल अहमद, सफाई निरीक्षक अवधेश यादव, प्रभारी जलकल अभियंता, पिताम्बर यादव, अनवर, नितिन सिंह, विनोद यादव, गोपाल, अरविंद सिंह, राजेश बाल्मीकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।