जौनपुर: भक्तों ने मनाया धूमधाम से महाशिवरात्रि का उत्सव, की पूजा अर्चना | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

त्रिलोचन महादेव मंदिर, गौरीशंकर मंदिर में भक्तों की लगी रही भीड़

जलाभिषेक के बाद हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजा इलाका

जौनपुर। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर एवं सुजानगंज थाना क्षेत्र में गौरीशंकर मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की सुबह से शाम तक भारी भीड़ लगी रही। इन दोनों प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की गई थी ताकि जलाभिषेक करने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। हलांकि जनपद के अन्य प्रमुख शिव मंदिरों कृषि भवन के पास स्थित शिव मंदिर,बक्शा के सार्इंनाथ महादेव मंदिर, कर्णशूलनाथ शिवालय, सहकारी कालोनी स्थित पुराना शिव मंदिर तथा अन्य मंदिरों में जलाभिषेक कर दर्शन पूजन करने वाले भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। कई स्थानों पर महाशिवरात्रि पर्व पर मेला भी लगा और देर शाम शिव बारात भी निकाली गई।




 जलाभिषेक के बाद भक्तों के हर हर महादेव के उद्घोष से त्रिलोचन महादेव मंदिर के आस पास का इलाका पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। केराकत संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सभी शिव मन्दिरों में शिवरात्रि पर्व के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शिवभक्तों ने शिवमन्दिरों में बेल पत्र, बैर फल, धतूरा,, फूलमाला,क्षअत कपूर, अगरबत्ती आदि के साथ शिवलिंग पर चढ़ाकर पूजा अर्चना किया। क्षेत्र के  सिहौली स्थित ऐतिहासिक गोमते·ार मंदिर, देवकली स्थित नागे·ार मंदिर व हुरहुरी स्थित शिव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर स्थित शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों की भारी भीड़ देखी गई। इस अवसर पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस बल की तैनाती भी रही। मीरगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में सुबह से ही अजर अमर शिवशंकर, बम बम भोलेनाथ हर हर महादेव एवं ऊँ नम: शिवाय के गगनभेदी जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान रहा। क्षेत्र के जरौना, जगदीशपुर, बसेरवा बड़इया स्थित शिव मंदिरो में गौरीशंकर पार्वतीशंकर के जयकारे तथा गुणगान हो रहे हैं। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जलाभिषेक एवं फूल बेलपत्र आदि चढ़ाने का शिवलिंग पर विशेष महत्व माना गया है। मान्यता के अनुसार माता सती द्वारा भगवान राम पर संदेह व्यक्त करते हुए माता सीता का स्वरूप धारण करने के बाद अपने पिता दक्ष के यहां यज्ञ में अपने शरीर को भस्म कर के हिमवान के घर पार्वती के रूप में अवतरित हुई थी और पुन: भगवान शिव की अर्धांगिनी आज के ही दिन बनी थी। भगवान भोलेनाथ का माता पार्वती के साथ विवाह आज ही के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर हुआ था और तभी से उनकी शादी का यह पावन दिन महाशिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता दल बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर सक्रिय बनी रहे। चंदवक संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के रामगढ़ गांव स्थित श्री दुग्धे·ार महादेव मंदिर, चंदवक स्थित श्री चंद्रके·ार महादेव मंदिर, हरिहरपुर स्थित बेलनाथ बाबा मंदिर, मढ़ी स्थित शिवाला मंदिर,डोभी स्टेशन स्थित महादेव मंदिर पर भगवान शिव के दशर््ान पूजन को श्रद्धालुओं का सुबह से रेला उमड़ पड़ा जो दोपहर बाद तक चलता रहा। दशर््ान पूजन में पुरु षों की अपेक्षा युवतियों व महिलाओं की संख्या अधिकाधिक रही। रामगढ़ स्थित दुग्धे·ार महादेव मंदिर परिसर में मेला भी लगा था जहां खरीदारों की काफी भीड़ देखने को मिली।


 शाहगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भारी संख्या में शिव भक्तों ने आजमगढ़ मार्ग महादेव मंदिर खुटहन तिराहा स्थित महादेव मंदिर सिधाई गांव स्थित महाकाले·ार मंदिर सहित क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में शनिवार की तड़के श्रद्धालुओं का तांता लग गया। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय कोतवाली पुलिस क्षेत्र के समस्त मंदिरों पर चक्रमण करती रही है। नगर के जेसीज चौक पर समाजसेवी रूपेश जायसवाल द्वारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बदलापुर संवाददाता के अनुसार देवो के देव महादेव की महाशिव रात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम व बैंड-बाजे ढोल मंजीरे के साथ तहसील के सभी गाँव मे बने शिव मन्दिर पर जलाभिषेक करते हुए हरहर महादेव उद्घोष के साथ मनाया गया। बताते चले क्षेत्र के करछूलनाथ शाहीनाथ पचशिवालय सरोखनपुर हनुमान मन्दिर  सरोखनपुर शिवालय कूहीकला गौरीशकर सिगरामऊ गौरीशकर सहित क्षेत्र अन्य शिवालय मन्दिर पर सुबह से श्रद्धालु गंगाजल लेकर कतार मंे खड़े देखे गये। हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा  शिवालय परिसर गंुजायमान हो रहा था। सायंकाल कई मन्दिर पर मेला लगा जिसमें बच्चे अपनी पसंद के सामान खिलौने खरीदने पर मशगूल रहे तो महिलाएं भी खरीदारी करने में पीछे नही थी वे भी अपने सिंगार के सामान के अलावा अन्य सामग्री की खरीदारी करने के लिए दुकान पर देखी गर्इंं। क्षेत्र  एव गांव का शिवालय महाशिवरात्रि पर्व पर सजाया गया जहां भजन कीर्तन रामायण पाठ का बाचन भी होता रहा। जलालपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के देवाधिदेव की नगरी त्रिलोचन महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार के दिन चार बजे भोर से ही शिव भक्तों ने मंदिर परिसर में लाइनों में लगकर हर हर महादेव बम बम भोले का गगनभेदी नारा लगाते हुए जलाभिषेक किया।  त्रिलोचन महादेव के ऐतिहासिक मंदिर पर देर रात से ही शिव भक्तों का आने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा । शिवभक्त अपने हाथों में बेलपत्र धतूरा फूल माला क्षअत कपूर अगरबत्ती गन्ना आदि लेकर पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ जलाभिषेक किया । मेले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए 150 पीएसी के जवानों के अलावा 186 पुलिस बल के जवान महिला कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस फायर सर्विस तथा पर्याप्त मात्रा में पुरु ष तथा महिला कांस्टेबल गोताखोर सफाई कर्मी राजस्व विभाग की टीमे एस आई थाना गौराबादशाहपुर एवं जफराबाद मौजूद रहे। मेले की निगरानी के लिए पर्याप्त मात्रा में सीसी कैमरे की व्यवस्था की गई थी वहीं मेले की निगरानी के लिए क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा तथा तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी तथा पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ बराबर चक्रमण करते देखे गये जहा मेले में बच्चे खिलौनों की खरीददारी के साथ साथ  चरखी ड्रेगन ट्रेन डान्स कुर्सी का भी आनंद लेते देखे गये। वहीं महिलाओं ने सौन्दर्य प्रशाधन तथा घरेलू सामानों की खरीददारी करती देखी गयी। मेले में खोने वाले बच्चों एवं चाक-चौबंद व्यवस्था के तहत कन्ट्रोल रु म की भी व्यवस्था की गई थी इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें तथा हेल्थ सिटी हॉस्पिटल ट्रामा सेंटर के डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह डाक्टर तरु ण अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे।


इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों पर भी भारी भीड़ के साथ शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और मेला सकुशल संपन्न हो गया। सिकरारा संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सभी शिवालयों में जलाभिषेक किया गया। क्षेत्र के महिला और पुरु ष जलाभिषेक के साथ भांग धतूरा बेलपत्र बेर को चढ़ाकर अपना सिर झुकाया। क्षेत्र के सिकरारा सप्ते·ार नाथ महादेव रामनगर रिठी के शिवमंदिर में अजोशी के शिव मंदिर में लोगों ने पहुंचकर जलाभिषेक किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सिकरारा थाना प्रभारी रमेशअपने हमराहीओं के साथ चक्रमण करते हुए देखे गए। सुजानगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के श्री गौरीशंकर मंदिर पर शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सुबह  से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में श्रद्धालु कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। भक्तों ने भगवान शिव को दूध, बेलपत्र, पुष्प, धतूरा आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना की। बड़े वाहनों को दो सौ मीटर दूर ही रोक दिया जा रहा है। मंदिर के सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि श्रद्धालुओं को कतारों में खड़े होकर दशर््ान कराया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरा से चारों तरफ निगरानी रखी जा रही है। थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से सीओ बदलापुर ,एसडीएम मछली शहर, सीओ मछली शहर ,फायर ब्रिागेड तथा अन्य थानों की पुलिस मौजूद रही। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शिवरात्रि का पूर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान देवालयों में ब्राह्म मुहूर्त से ही भक्तों का तांता लगा रहा।भक्त आदिदेव महादेव को जलाभिषेक करने के लिए पंक्ति में खड़े होकर के अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। बताते हैं कि नगर के मेहरवा महादेव, सोमनाथ मंदिर,दियावा महादेव मंदिर, चकघसीटा और गौरी शंकर धाम सुजानगंज में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों अपने हाथो में गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा और अन्य पूजा सामग्री हाथ में लेकर पक्ति में खड़े नजर आए। इस दौरान देवालयों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और बड़े मंदिरों में सीसीटीवी की निगरानी में लोग जलाभिषेक कर रहे थे। शिवरात्रि पर्व के दौरान देवालयों में  सुबह से मेला जैसा देश बना रहा और इस दौरान दुकानें सजी रही। बड़े लोग जहां आदि देव महादेव को जलाभिषेक करते देखे गए वही छोटे-छोटे बच्चे खिलौने और व्यंजन के दुकानों पर सामान की खरीदारी करते देखे गए। सिरकोनी संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के शिवालयों में शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर दशर््ानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। सई गोमती नदी के संगम स्थल पर स्थित रामे·ारम महादेव मंदिर पर तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर भगवान का जलार्चन पूजन किया। जोगीबीर बाबा मंदिर पर हजारों की भीड़ सुबह से शाम तक पूजन अर्चन करती रही। इसके अलावा पटैला महादेव मंदिर सिरकोनी, शिव मंदिर बीरभानपुर, अहमदपुर शिवाला,धनेजा के नरई बीर बाबा मंदिर, हुसेपुर के शिव मंदिर आदि पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इन स्थानों  पर मेला लगा रहा।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की टीम लगी रही। बक्शा संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के ऐतिहासिक सार्इंनाथ (सारनाथ) महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह तीन बजे कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं ने दशर््ान पूजन शुरू कर दिया। चार बजते-बजते सैकड़ो भक्तगण कतार में खड़े होकर जलाभिषेक करतें देखे गए। सूरज निकलते ही भीड़ करीब तीन सौ मीटर दूर रेलवे लाइन तक हो गई। हर-हर महादेव के उदघोष के बीच शाम तक करीब एक लाख लोगों ने दशर््ान-पूजन किया। मंदिर पुजारिन श्रीमती माला शुक्ला ने बताया कि मेला परिक्षेत्र में चिकित्सकों की स्वास्थ्य टीम एवं विभाग द्वारा एम्बुलेंस भी मुहैया कराया गया था। एसडीएम सदर,सीओ सदर एसपी उपाध्याय व थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर स्थानीय ब्लाक के सेवर्इंनाला किरतापुर गांव में स्थित पिपले·ार महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने दशर््ान पूजन किया। श्रद्धालुओं ने दूध व जल बेलपत्र, बेर धतूरा, फल आदि श्रद्धा से युक्त भगवान को अर्पण कर हर हर महादेव के उदघोष से पूजन अर्चन किया। पूरे गांव के अधिकांश लोगों ने उपवास रखकर महाशिवरात्रि के दिन सबको ऐसा करने का संकल्प लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान विनोद यादव ने कहा कि सभी लोगों को हरहर महादेव का ध्यान अपने ह्मदय में रखकर सदैव अच्छे कार्य करना चाहिए। एक दूसरे का सम्मान करते हुए अपने दिलो को साफ रखें। जिससे लोग इस गांव की नकल कर भगवान पिपले·ार महादेव के प्रति अपनी आस्था को मजबूत रखें। इस अवसर पर पर घनश्याम यादव, सुभाष यादव, मटरू यादव, गुलाब यादव,  राजा यादव, राजू यादव, सुरेंद्र मौर्य, डॉ. दीपचंद गुप्ता आदि लोग रहे। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तो ने सुबह से ही शिवालयों में जाकर जलाभिषेक करने के साथ ही बेल पत्र आदि श्रद्धापूर्वक चढ़ाकर मन्नते मांगी। इसी कर्म में क्षेत्र के दौलतिया मंदिर पर सुबह से देर शाम तक भक्त बड़ी संख्या में पहुंचकर भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक कर दशर््ान पूजन अर्चन कर मन्नते मांगी। इस दौरान मंदिर परिसर में भव्य मेला भी लगा हुआ था जिसका लूट बच्चो ने भरपूर उठाया। इसी क्रम में श्री गिरि शिवालय चन्दौकी,रामनगर में प्रचीन शिव मंदिर पर रामचरित मानस पाठ की पूर्णाहुति कर महा शिवरात्रि के पर्व पर शिव विवाह के उपलक्ष्य में शिव मंदिर पर बृहद मेले का आयोजन किया गया। यह भगवान शिव का अति प्राचीन मंदिर है, साथ मे उत्तरामुखी हनुमान जी,शनिदेव, दुर्गा माता का दिव्य मन्दिर भी है भगवान शिव उन भक्तो की मन्नत भी पूरी करते है।  प्रत्येक सोमवार महिलाये भगवान शिव को हलुवा पूड़ी का भोग लगाती हैं। इसी क्रम में नगर में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। यहां पर भी आज सुबह से ही भक्तो का दशर््ान पूजन अर्चन शुरू हो गया। सुबह से ही इस शिवालय पर जलाभिषेक के साथ ही भक्त पूजन अर्चन शुरू करते हुए मन्नते मांगी। इस शिवालय मंदिर पर अन्य देवताओं की मूर्तियां भी विराजमान हैं। उक्त मंदिर में बहुत ही श्रद्धाभाव से नगर के अंजही मोहल्ला निवासी सभासद आलोक कुमार गुप्त पिंटू ने भव्य त्रिशूल भी भेट कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। इसी प्रकार क्षेत्र के प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित हनुमंत धाम में भी आज सुबह से ही बने शिवलिंग पर लोगो ने जलाभिषेक के साथ ही बेल पत्र आदि चढ़ाकर भक्त अपनी मनौतियां मांगी। इस दौरान यहां पर भी सुबह से ही भक्तो की अत्यधिक संख्या देखी गई। भक्त यहां सुबह से लेकर देर शाम तक दशर््ान पूजन अर्चन के लिए पहुंचते रहे। इसी प्रकार क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भक्त जन पहुंचकर अनेक शिवालयों में जलाभिषेक कर मनौतियां मांगी।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ