जौनपुर: धूमधाम से निकाली गई शिव बारात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बिपिन श्रीमाली
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में शिवरात्रि के महापावन पर्व पर शाम 6बजे शिव बारात की आकर्षण झाकी शोभायात्रा निकाली गई। बारात में शामिल बैंड बाजा, बग्घी घोड़े, भूत, पिशाच प्रेत की वेशभूषा धारण कर आगे बाराती चल रहे थे।वही पीछे बैल पर सवार शमशान की भस्म शरीर में लगाए मृगछाल लपेटे गले में सर्पमाला दुलहा बने त्रिपुरारी नज़र आए। बारात में नाचते गाते महादेव जी जय जय कार गाते हुए भूत प्रेत पिसाचगड़ शीतला चौकियां धाम मन्दिर से होते हुए बडागर चौराहे , विशेषरपुर होते हुए राम घाट पहुंचे जगह जगह शिव बारात बारातियों के लिए प्रसाद वितरण किया गया। बारात बारातियों के साथ राम घाट पहुंचने पर गिरीश मौर्या अपने सहयोगी दल के साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किए।कार्यक्रम का आयोजन बाबा बालक दास घोड़ा पालकी वाले राजकुमार साहू ने किया। इस मौके पर उपस्थित आशीष साहू, काशीनाथ माली,रितेश साहू,प्रवीन पंडा ,अनील साहू शुभम गिरी कपिल यादव, गोतम सोनकर,हर्ष साहू, हिमांशु माली, अतुल साहू,रोहित मोदनवाल, शुभम माली, शिवा सोनकर,समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |