जौनपुर: महाशिवरात्रि : शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बिपिन श्रीमाली
जौनपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिले के सभी शिवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भण्डारी स्टेशन पर स्थित जागेश्वरनाथ जी, त्रिलोचन महादेव मंदिर, शंभूगंज में स्थित महादेव मंदिर स्वयं भू शिवलिंग केराकत में स्थित गोमतेश्वर महादेव मंदिर, धर्मापुर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर, समेत अनेक मंदिर भोर में खुलने के पश्चात आरती हवन पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण हर-हर महादेव के जय जयकारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया.
भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया गया. जिले के प्रमुख मंदिरों में त्रिलोचन महादेव मंदिर, संभूगंज में स्थित महादेव मंदिर, गोमतेश्वर महादेव, मंदिर केराकत, धर्मापुर में स्थित शिव मंदिर में भारी जनसैलाब देखने को मिला।
मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था तैनात
पुलिसकर्मी बारी बारी से कतार में खड़े दर्शनार्थियों को जलाभिषेक कराते हुए नजर आए. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासनिक, अधिकारीगण मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहे. जगह-जगह भंडारे का आयोजन कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. देर रात तक जागरण कार्यक्रम झांकी आयोजित की गई।
![]() |
विज्ञापन |