मुंबई: गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर जोरदार तैयारी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई।  पश्चिमी उप-नगर ही नहीं बल्कि पूरे मुंबई शहर में अपना विशेष स्थान रखनेवाले अत्यंत मशहूर और गौरवशाली "गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब" की नवीन कार्यकारिणी के लिए इस रविवार को चुनाव होने जा रहे हैं। क्लब के विकास और मेंबर्स के लिए जुटाई जानेवाली अनेकों उच्च स्तर की सुविधाओं के लिए शानदार प्रोग्रामिंग और अद्भुत विजन के साथ चुनाव मैदान में पॉजिटिव एनर्जी से भरे हुए डॉक्टर श्याम अग्रवाल के " जेन नेक्स्ट पैनल" के कुल 24 मेंबर्स चुनाव मैदान में हैं। ये शहर की दिग्गज 24 हस्तियां करीब 10 हजार मेंबर्स की सदस्यता वाले इस क्लब की कार्यकारिणी के लिए क्लब के मेंबर्स से वोट मांग रही हैं। अपने ईमानदार प्रयासों और कोशिशों से क्लब का पूरी तरह से कायापलट करने की इनकी मंशा को क्लब मेंबर्स का उत्कृष्ट प्रतिसाद भी मिल रहा है।अपने विरोधी के बारे में कुछ निगेटिव बोलकर माहौल खड़ा करने की बजाय इस पैनल के ये सभी उम्मीदवार अपनी उपलब्धियों और भविष्य की उत्कृष्ट योजनाओं से मेंबर्स को आकर्षित कर रहे हैं। इनके लक्ष्य की उत्कृष्ट प्रस्तुतियां और इनका विजन जानकर ये क्लब मेंबर्स के बीच चर्चा के केंद्र में हैं। अपनी टीम द्वारा पहले किए गए कार्यों और भविष्य की उज्वल योजनाओं की लंबी लिस्ट के साथ डॉक्टर श्याम अग्रवाल का "जेन नेक्स्ट " पैनल चुनाव मैदान में उतरा है। इसमें क्लब में पार्किंग की सुविधाएं बढ़ाने, इसके लिए नए पार्किंग स्थल का निर्माण करने, 80 से 100 तक नए कमरों की संख्या बढ़ाने, बैंक्वेट हॉल की क्षमता बढ़ाने, नए बैंक्वेट हॉल का निर्माण से लेकर कई अन्य पंच तारांकित स्तर की सुविधाएं मेंबर्स को बिल्कुल ही मामूली खर्च पर उपलब्ध कराने जैसे विकास की बात यह पैनल कर रहा है। डॉक्टर श्याम अग्रवाल के अनुसार हम आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने की बजाय क्लब के विकास और मेंबर्स को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने के लिए कटिबद्ध होकर चुनाव मैदान में हैं। क्लब के मेंबर्स को बताया जा रहा है कि कचरा फेंकनेवाली लावारिश सी एकदम उपेक्षित पड़ी जमीन को सरकार से लेकर और किस तरह से कठिनाइयां उठाते हुए, किस तरह पैसे भी जुटाकर यहां पर हमने शहर का एक बेहतरीन और शानदार स्पोर्ट्स क्लब कैसे खड़ा किया था। अब इस क्लब को और अधिक पंच तारांकित श्रेणी की लगभग सारी सुविधाओं से लैस करते हुए इसके विकास की प्रक्रिया शुरू करनी है। ऐसे में मेंबर्स का साथ और सहयोग मिला तो यकीनन  हमारी कार्यकारिणी का सपना साकार हो जायेगा और क्लब के आदरणीय सदस्यों को इसका पूरा फायदा मिलना तय है। हमारे ध्येय और लक्ष्य को क्लब के सदस्य समझ भी रहे हैं और हमारा विजन देखकर उत्साहित भी हैं। हमारे महान भारत की तरह हमारा महान स्पोर्ट्स क्लब भी विकास के रास्ते पर बढ़ चला है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ