नया सवेरा नेटवर्क
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर. सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी शशिकांत मिश्रा (28) पुत्र कृष्णानंद खुटहन थाना क्षेत्र के दीया गांव रजनीश पांडे की बारात सुजानगंज गई थी. बीती रात शशिकांत द्वारपूजा के पश्चात बारात में शामिल होने पहुंचा था. इसी दौरान वह बाइक खड़ी कर सड़क पार कर मैरेज हाल में जा रहा था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उपचार के पश्चात उसकी मौत हो गई. वह घर का इकलौता लड़का था और 12 मार्च को उसकी भी शादी होनी थी. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. साथ ही उसके होने वाले ससुराल में भी कोहराम मच गया. उसकी शादी सुल्तानपुर जिले के करौली थाना क्षेत्र के जगदीश प्रसाद की पुत्री के साथ होनी थी. शशिकांत दिल्ली में रहकर कपड़े का व्यापार करता था.
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ