नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। भाजपा डोभी मंडल की उपाध्यक्ष वीना सिंह द्वारा फेसबुक पर बागे·ार धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में की गई पोस्ट पर आपत्तिजनक कमेंट करने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है। पुलिस को दी गईं तहरीर में भाजपा डोभी मंडल उपाध्यक्ष व बगेरवा गांव निवासी वीना सिंह ने आरोप लगाया कि मैंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में पोस्ट फ़ेसबुक पर डाली थी। जिसपर रामदेवपुर गांव निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने मुझे व हिंदू धर्म को गाली देते हुए आपत्तिजनक कमेंट किया था जिससे महिला होने के नाते मुझे व मेरी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तथा इससे आपसी सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ओमप्रकाश के विरु द्ध आईपीसी की धारा 153, 295, 298, 504, 509 व आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|