![]() |
स्वास्थ्य शिविर में मरीज़ों का परीक्षण करते चिकित्सक। |
नया सवेरा नेटवर्क
350 मरीज़ों को मिला लाभ
खेतासराय जौनपुर। रविवार को मनेछा बाज़ार मे समाजसेवी स्वर्गीय हफीजुल्लाह की स्मृति मे आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे 350 मरीजों का उपचार किया गया। शिविर का उदघाटन वरिष्ठ सपा नेता मोहम्मद आजम ख़्ाान ने फीता काट कर किया। शिविर मे मुख्य रूप से डाक्टर हैदर अब्बास शुगर, हार्ट चेस्ट एस्पेस्लिस्ट, डाक्टर इरफान फिजिशियन,अबु उमर फिजिशियन ,डाक्टर अबु फैसल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डाक्टर अरीबुज जमा, डाक्टर मुहम्मद आज़म, डाक्टर नाजिया बनो ने मरीजों का उपचार किया। मरीजों को जांच के बाद नि:शुल्क दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य शिविर के आयोजक मंडल मंे हाजीजियाउद्दीन, असअद पत्रकार, सकलैन, अमजद, खुशर््ाीद, हकीमुद्दीन,अमीनुद्दीन,तैयब,नौशाद आदि देखरेख में लगे रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ