 |
कथा वाचक का स्वागत करते शिक्षक। |
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। प्रख्यात कथा वाचक शांतनु जी महाराज का रविवार को गौराबादशाहपुर कस्बा के पिलखिनी स्थित सुधाकर सिंह फाउंडेशन महाविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। वह मुफ्तीगंज ब्लाक के उमरी तारा गांव में आयोजित श्रीराम कथा में प्रवचन कहने जा रहे थे। स्वागत कर आशीर्वाद लेने वालों में शिक्षक नेता रमेश सिंह, ग्रामोदय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद राय, प्रबंधक अरविंद सिंह, प्राचार्य डा. रूबी राय, राहुल सिंह, शिवम सिंह, रामू कश्यप, बंटी सेठ आदि मौजूद रहे।
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ