जौनपुर: भजन-कीर्तन के साथ मना शिवमंदिर का 40वां वार्षिकोत्सव | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: भजन-कीर्तन के साथ मना शिवमंदिर का 40वां वार्षिकोत्सव | #NayaSaveraNetwork

वार्षिकोत्सव पर भजन कीर्तन करते श्रद्धालु।

नया सवेरा नेटवर्क

वर्ष 1984 से लगातार आयोजित हो रहा है कार्यक्रम

जफराबाद जौनपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर स्थानीय नगर पंचायत के नासही मोहल्ले में स्थित श्री शिवमंदिर का 40वां वार्षिकोत्सव आयोजक अवकाश प्राप्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचन्द प्रजापति द्वारा भजन कीर्तन एवं महा भण्डारे के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर सुबह जलाभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सायंकाल श्री हनुमान चालीस पाठ एवं सुन्दरकाण्ड पाठ के पश्चात भजन-कीर्तन का दौर शुरू हुआ जो सुबह 5 बजे तक लगातार चलता रहा। पूर्वान्चल के प्रख्यात गायक विवेक मिश्र ''वरदान'', कीर्तनकार प्रेमचन्द बेनबंशी, मास्टर शिवप्रकाश सिंह, बेचूलाल सेठ, राजेन्द्र साहू, ज्ञानप्रकाश गुप्ता, लुल्लुर, नीरज मौर्य,प्रदीप प्रजापति, विजय कुमार, कुलदीप श्रीवास्तव आदि गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उक्त अवसर पर आयोजित भण्डारे में शामिल भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन आयोजक प्रेमचन्द प्रजापति द्वारा श्री हनुमान जी एवं बाबा वि·ानाथ जी की आरती के साथ किया गया। कार्यक्रम में आये हुए भक्तों का स्वागत व आभार प्रकट पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप ने किया। विदित हो कि उक्त श्री शिवमंदिर का प्रथम जीर्णोद्धार सन 1984 में तथा पुर्नजीर्णोधार नवम्बर 1920 में प्रेमचन्द प्रजापति द्वारा कराया गया है और तब से लगतार महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह जलाभिषेक एवं शाम को भजन-कीर्तन एवं भण्डारे का कार्यक्रम आयोजित होता चला आ रहा है। इस अवसर पर पूर्व रेशम अधिकारी डी.के. मिश्र, जेई सुरेन्द्र यादव, डा. राधेश्याम, डॉ. मासूम अंसारी, समजसेवी सर्वेश सिंह, विजय बरनवाल, विजय जायसवाल, बद्री नारायण श्रीवास्तव, डूप्ले सिंह, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, विकास सेठ, बसावन अग्रहरि मो. आजाद खां, फुलारे प्रजापति, मनीष साहू, उमाकान्त गिरि, इजहार हुसैन बब्बू, कृपा शंकर यादव,  मो. जावेद, मिथुन अंसारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन



*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें