नया सवेरा नेटवर्क
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा,जांच जारी
पुलिसकर्मियों द्वारा घर में घुसकर महिलाओं की पिटाई का आरोप
बक्शा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्तिहा गांव में रविवार को शिकायत पर इमामबाड़ा के पीछे का दरवाजा रोकने गए दो पुलिसकर्मियों से निर्माण करने वाले लोगों ने कहासुनी कर ली। इसी दौरान निर्माण करने वाले व रोकने वालों के बीच पथराव हो गया। जिसमें दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं। आरोप है कि मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने फोर्स के साथ कई घरों में घुसकर महिलाओं पर भी लाठियां बरसार्इं और हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस के तांडव से भयजदा लोग घर छोड़कर फरार हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिकायतकर्ता अब्दुल खालिक ने सुबह बक्शो थाने में पहुँच तहरीर दिया कि विपक्षी नसीम, उरफी, सैफ, अमन व कसीम इमामबाड़ा बनवा रहें है। इमामबाड़ा बनने के बाद विपक्षी मेरे पुस्तैनी जमीन की तरफ दरवाजा लगवा रहें थे। रोकने पर विवाद की स्थिति देख अब्दुल 112 नम्बर पुलिस को बुला थाने पहुँच तहरीर देते हुए निर्माण रोकने की बात कही। थाने से सिपाही चन्दन यादव व राजू मौके पर पहुँच दोनों पक्षों से निर्माण रोककर थाने चलने की बात कही तो निर्माण करने वाला पक्ष वाद विवाद करने लगा। बात बढ़ने पर उक्त लोग सिपाहियों पर र्इंट पत्थर से हमला बोल दिया। घायल दोनों सिपाही थाने पर सूचना दिए तो थोड़ी ही देर में थानाध्यक्ष बड़ी संख्या में पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुँच करीब दर्जन भर महिला पुरु ष को हिरासत में लेकर थाने पहुँचे। उधर हिरासत में लिए गए लोगों के परिजनों ने बताया कि मौके पर पहुँचे सिपाहियों द्वारा पकड़े गए दो युवकों ने हाथ छुड़ाकर भागने का प्रयास किया जिस पर सिपाहियों के र्इंट पर गिरने से चोटे आई है। आरोप है कि पुलिस ने घर में घुसकर महिलाओं लड़कियों तक की पिटाई की है। पुलिस के दहशत के कारण लोग घरों से पलायन कर चुके है। थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि इमामबाड़े के दरवाजे को लेकर दो पक्षों में विवाद था। शिकायत पर पुलिस गई थी निर्माण करने वाले लोग पुलिस टीम से उलझकर हाथापाई करने लगें। चलाए गए र्इंट पत्थर से दो सिपाहियों को चोटें आई है। उक्त मामलें में कुल 20 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। 6 नामजद लोगों को हिरासत में लिया गया है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ