इन गलतियों के कारण चेहरे पर आने लगते हैं मुंहासे | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • आज ही बदलें अपनी कुछ आदतें

गर्मियों के मौसम में स्किन केयर करना बेहद जरूरी है वरना चेहरे पर खूबसूरती बिगड़ सकती है। लेकिन कई बार सही स्किन रूटीन अपनाने के बावजूद फेस पर पिंपल्स निकल आते हैं, इसका मतलब ये है कि हम कहीं न कहीं कुछ गलतियां कर रहे हैं जिसकी वजह से मुंहासे रुक नहीं पा रहे. आइए जानते हैं कि मिस्टेक कहां हो रही है और एक्ने से आजादी कैसे मिलेगी।


  • गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज करना

स्किन प्रोडक्ट्स लगाने से पहले इस बात की जानकारी होनी जरूरी है कि आपकी त्वचा ऑयली, ड्राई या नॉर्मल है. अगर आप स्किन के हिसाब से गलत प्रोड्क्ट इस्तेमाल करते हैं तो कहीं न कहीं स्किन को नुकसान पहुंचा रहे होते हैं और इससे मुंहांसे निकलने लगते हैं।

  • हार्मफुल मेअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

मेकअप इसलिए किया जाता है क्योंकि इससे चेहरे की खूबसूरती पर चार चांद लग जाते हैं, लेकिन मेकअप के कई प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं जिसमें केमिकल की मात्रा काफी ज्यादा होती है. इसके अलावा ज्यादा देर तक मेकअप लगाए रखने से चेहरे को ऑक्सीजन नहीं मिलता और मुंहासे निकलने लगते हैं.

  • चेहरे पर गलत क्लेंजर लगाना 

सही क्लेंजर का सेलेक्शन भी बेहद जरूरी है वरना फेशियल स्किन को नुकसान पहुंच सकता है. आपको फोम वाले क्लेंजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, साथ ही स्किन एक्सफोलिएट के लिए भी क्लेंजर का यूज नहीं करना चाहिए. ऐसे करने पर स्किन ब्रेकआउट होने लगती है. अगर बेस्ट रिजल्ट पाना है तो वॉटर बेस्ड क्लेंजर ही लगाएं.

  • सिर्फ वाइप्स की मदद से मेकअप हटाना

ऐसा नहीं है कि मेकअप हटाने के लिए वाइप्स का ही इस्तेमाल करना गलत है लेकिन इसे यूज करने के बाद फेश वॉश प्रोडक्ट्स का भी उपयोग किया जाना चाहिए इससे चेहरे पर लगे सभी तरह के केमिकल्स हट जाते हैं.


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ