रूसी Mi-17s की जगह लेगा स्वदेशी हेलीकॉप्टर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • पलक झपकते मचाएगा तबाही, जानें कीमत से लेकर खासियत तक


नई दिल्ली। रूसी Mi-17s हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अरुणाचल प्रदेश, सियाचीन, पूर्वी लद्दाख और सिक्किम के ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंचने के लिए किया जाता है. इसके अलावा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य कई वीवीआईपी के लिए भी इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अधिकारी ने बताया है कि रूसी Mi-17s हेलीकॉप्टर को रिप्लेस करने के लिए 8-10 साल में स्वदेशी मध्यम-लिफ्ट हेलीकॉप्टर तैयार होने की संभावना है. इसके बाद धीरे-धीरे रूसी हेलीकॉप्टर को रिप्लेस किया जाएगा.

HAL ने तैयार कर लिया है प्लान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एरोडायनामिक्स के मुख्य प्रबंधक (डिजाइन) अब्दुल रशीद ताजर ने बताया कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. उन्होंने बताया कि भविष्य के 13 टन के भारतीय मल्टी-रोल हेलीकॉप्टर की शुरुआती डिजाइन तैयार हो चुका है और इसके विस्तृत डिजाइन पर काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.

कितना पावरफुल है Mi-17s हेलीकॉप्टर?

भारतीय वायु सेना (IAF) के पास वर्तमान में लगभग 250 रूसी Mi-17s हेलीकॉप्टर हैं, जिसका इस्तेमाल हैवी लिफ्ट, ट्रांसपोर्टेशन, VVIP मूवमेंट और रेस्क्यू मिशन में किया जाता है. यह मिलिट्री के लिए 3 क्रू मेंबर्स के साथ 36 सैनिकों को ये ले जा सकता है और इसकी क्षमता 36 हजार किलो तक का भार उठाने की है. Mi-17V-5 Shturm-V मिसाइल, S-8 रॉकेट, एक 23mm मशीन गन, PKT मशीन गन और AKM सब-मशीन गन से लैस है.

स्वदेशी हेलीकॉप्टर कितना ताकतवर होगा?

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, स्वदेशी हेलीकॉप्टर बनने के बाद 30 से अधिक सैनिकों और हथियारों को ले जाने में सक्षम होगा, जिसका इंजन फ्रांस के सफरान हेलीकॉप्टर इंजन और एचएएल संयुक्त रूप से मिलकर बनाएंगे. एक हेलीकॉप्टर की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये हो सकती है. स्वदेशी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हवाई हमले, एयर ट्रांसपोर्ट, कॉम्बेट लॉजिस्टिक, युद्ध खोज और बचाव के अलावा हताहत निकासी कार्यों में किया जा सकेगा. यह 4500 किलोग्राम तक का पेलोड ले जाने में सक्षम होगा.


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ