जौनपुर: बच्चों को रोजगार दिलाना संस्थान का मुख्य उद्देश्य : देवेंद्र सिंह| #NayaSaveraNetwork
नाथ ITI से 171 अभ्यर्थियों का हुआ कैम्पस सेलेक्शन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नाथ ITI द्वारा आयोजित 'सुजुकी मोटर्स गुजरात' के लिए 171 प्रशिक्षार्थियों को रोजगार हेतु कैम्पस सेलेक्शन सोमवार को लिखित एवं मौखिक परीक्षा के द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमें प्रशिक्षार्थियों का कम्पनी के अधिकारियों द्वारा चयन किया गया।
प्रबंधक देवेंद्र सिंह ने कहा कि ITI की डिग्री दिलाकर अधिक से अधिक बच्चों को रोजगार दिलाना संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। हर वर्ष सुजुकी, हीरो, होंडा जैसी नामी कंपनियों द्वारा संस्थान में कैम्पस सेलेक्शन किया जाता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य करुण शंकर सिंह द्वारा चयनित प्रशिक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी और बताया गया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाना है।