जौनपुर: किसान के समृद्ध होने से होगा देश का विकास:एपी राव | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: किसान के समृद्ध होने से होगा देश का विकास:एपी राव | #NayaSaveraNetwork

किसान मेले में स्वच्छ भारत मिशन की लगाई गई प्रदर्शनी

नया सवेरा नेटवर्क

कृषि विज्ञान केंद्र पर किसान मेले का हुआ आयोजन

बक्शा जौनपुर। भारत सरकार मंत्रालय के सँयुक्त सलाहकार हिंदी समिति कृषि एवं विज्ञान कल्याण विभाग विजय कुमार ने कहा कि किसान जय जवान जय किसान के साथ जय विज्ञान को सूत्र के रूप में प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि आज हमारा वैज्ञानिक हमारे खेतों में है किसान भी वैज्ञानिकों के संपर्क में है। श्री विजय गुरु वार को बक्शा कृषि विज्ञान केंद्र पर दो दिवसीय विराट किसान मेले के अंतिम दिन बतौर मुख्यअतिथि अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि जनपद जौनपुर डेरी जिला घोषित हो चुका है परन्तु दुर्भाग्य है कि मात्र प्रति ब्यक्ति साढ़े तीन लीटर का ही उत्पादन हो रहा है। उन्होंने किसानों से मोटे अनाज के उत्पादन पर जोर दिया। किसान ही देश का नींव है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत मजबूत इच्छाशक्ति से ही हम निरन्तर आगे बढ़ सकतें है। विशिष्ट अतिथि डॉ. नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के शिक्षा शोध व प्रसार निदेशक प्रोफेसर एपी राव ने कहा कि किसान समृद्धि शाली होगा तभी देश का विकास होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर आगे बढ़ने व नाम रोशन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसान नए नए कृषि यंत्रों का प्रयोग कर अपनी उपज बढ़ाये। उन्होंने कहा कि नैतिकता, ईमानदारी व कठिन परिश्रम से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार कनौजिया ने कृषि विज्ञान केंद्र की प्रगति रिपोर्ट देते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रगतिशील किसानों के अलावा स्टाल लगाए हुए लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अशोक कुमार सिंह व संचालन अपर जिला कृषि अधिकारी डॉ. रमेशचंद्र यादव ने किया। इस दौरान टीडी कॉलेज पूर्व प्रोफेसर डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक, डॉ. संजीव, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. सुरेन्द्र सोनकर, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. लालबहादुर गौड़, डॉ. रूपेश सिंह, अमित सिंह, पल्लवी, त्रिभुवन सिंह, दुर्गा मौर्या ने भी संबोधित किया।

*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ