जौनपुर: इमामबाड़े विवाद में कर्तिहा पहुँचे एसडीएम | #NayaSaveraNetwork
![]() |
इमामबाड़े पर हो रहे निर्माण को देखने पहुंचे एसडीएम। |
नया सवेरा नेटवर्क
पीछे के रास्ते पर दरवाजा निर्माण पर लगाई रोक
बक्शा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्तिहा गांव में इमामबाड़े के दरवाजे के विवाद को लेकर मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर सुनील कुमार भारती मातहत राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे। उन्होंने मौका मुआयना करने के पश्चात विवादित पीछे के दरवाजे निर्माण को रोकने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी थानाध्यक्ष बक्शा त्रिवेणी सिंह व राजस्वकर्मियों के साथ दोपहर में इमामबाड़ा पहुँचे। उन्होंने विवादित पीछे के दरवाजे को न खोलने की हिदायत दी। उन्होंने शिकायतकर्ता अब्दुल खालिक के आने जाने के लिए पांच फीट का रास्ता देने का निर्देश ग्राम प्रधान कासिद को दिया। उधर इमामबाड़े के पीछे का दरवाजा रोके जाने पर निर्माण करा रहें पक्ष ने ज्यादती बताया है। उनका कहना है कि पुराने इमामबाड़े में भी पीछे का दरवाजा लगाया गया था कोई नया कार्य नही हो रहा है। इस दौरान पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश घरों में भयवश ताले लटके रहें। इस दौरान प्रधान कासिद, रिजवान, कानूनगो राजेश शुक्ल, लेखपाल राजेश सिंह, धीरेन्द्र प्रताप, शुभम श्रीवास्तव, संजय सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |