खुटहन: नव निर्मित सीसी रोड पर गड्ढा देख डीसी मनरेगा नाराज | #NayaSaveraNetwork

सीसी रोड का भौतिक सत्यापन करते डीसी मनरेगा।

सीसी रोड का भौतिक सत्यापन करते डीसी मनरेगा।

नया सवेरा नेटवर्क

उसी धन में जेई को पुनर्निर्माण का दिया आदेश

खुटहन। डीसी मनरेगा भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को क्षेत्र के आठ गांवो में मनरेगा से कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय जांच कर भौतिक सत्यापन किया। मोलनापुर गांव में नव निर्मित सीसी रोड के बीच गड्ढा देख वह नाराज हो गए। उन्होंने उस पर ब्यय किए धन में ही इसे तोड़ कर पुन: निर्माण कराए जाने का निर्देश जेई को दिया। इसके अलावा गांवो में तैनात रोजगार सेवकों द्वारा रजिस्टर नंबर सात की अद्यतन इंट्री न पाये जाने पर बीडीओ को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।ीसी मनरेगा सबसे पहले नदौली गांव पहुंचे। सीसी रोड के बीच में बंद पक्की नाली देख संतुष्टि जाहरि किया। उन्होंने भिवरहा गांव में भी सीसी रोड का बारीकी से निरीक्षण के बाद संतुष्ट दिखे। इसके बाद वे छतौरा,गभिरन, इमामपुर और पट्टी नरेन्द्रपुर में भी सीसी रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। मुजुक्कीपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय तक बनाया गया सीसी रोड को देखते हुए वे विद्यालय प्रांगण में पहुंचे। जहां आंगनबाड़ी केंद्र में गंदगी देख बिफरे डीसी ने तैनात सफाईकर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश बीडीओ को दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सीसी रोड बनाए जाने के साथ जल निकासी की ब्यवस्था भी अवश्य की जानी चाहिए। जहां भी रोड बन चुका है यदि जल निकासी में बाधक है तो मार्ग को तोड़ कर पानी की निकासी करायी जाय। इसके अलावा सभी मनरेगा पार्कों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का शिलालेख लगाया जाय। निरीक्षण के समय बीडीओ वीरभानु सिंह,जेई अजय सिन्हा, अखिलेश चतुर्वेदी, अभिषेक सिंह, राहुल मिश्रा, प्रमोद यादव आदि मौजूद रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ