नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज/जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शनिवार को दोपहर आजमगढ़ मार्ग स्थित बाईपास पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगा। स्वास्थ्य शिविर में कुल 480 मरीजों की परीक्षण व नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। संस्था अध्यक्ष मो. अब्बास ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ कराया। आगंतुक मरीजों व चिकित्सकों, पैथोलॉजिस्ट एवं दवा कम्पनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी दस्त, नेत्र, दंत, लीवर व सुगर जांच आदि बीमारियों से पीडि़त मरीज अपनी जांच कराने व दवा उपलब्ध कराया गया। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. रफीक फारु की ने कहा कि इस समय बीमारी से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। हमें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताजा भोजन व पानी उबालकर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ने आगंतुक मरीजों व चिकित्सकों, पैथोलॉजिस्ट एवं दवा कम्पनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक रफीक फारूकी, डा. जावेद अहमद, डा. एस एल गुप्ता,डा. सुधाकर मिश्रा, डा. राहुल वर्मा, डा. रोहित, डा. ज्ञान चन्द चित्रवंशी, डा. डी के गुप्ता,डा. देवी प्रसाद पुष्पजीवी, डा. रु चि मिश्रा, लायंस प्रवीण श्रीवास्तव, मनीष अग्रहरि, ओम प्रकाश जायसवाल, रु पेश जायसवाल, रविकांत जायसवाल, मनोज जायसवाल, सुरेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ