नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद की सांस्कृतिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था संस्कार भारती जौनपुर द्वारा ईशा हॉस्पिटल ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संस्कार भारती के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ईशा हास्पिटल ब्लड बैंक की मेडिकल ऑफिसर डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने कहा कहा कि''रक्तदान महादान है।' एक यूनिट रक्त से चार व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। समाज में जो भ्रांति है कि इससे व्यक्ति कमजोर हो जाता है वह निरर्थक है, उसको दूर करना चाहिए। अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए । कुल 14व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर संस्कार भारती काशी प्रांत महामंत्री सुजीत कुमार, जौनपुर इकाई अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति दास ,उपाध्यक्ष ऋषि श्रीवास्तव ,सहकोषाध्यक्ष मनीष अस्थाना, महामंत्री अमित गुप्ता अंशु ,श्री संजय गुप्त आदि उपस्थित रहे। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मंे ब्लड बैंक सुपरवाईजर पूर्णिमा यादव, संतोष कनौजिया, रजनीश मौर्या, आशिष प्रजापति का विशेष सहयोग रहा। शिविर के अन्त में निर्मल कुमार श्रीवास्तव प्रबंधक ईशा हॉस्पिटल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ