जौनपुर: खड़ंजा निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजीबाजार जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैलवल में लग रहे खड़ंजे में तीन नम्बर का र्इंट लगाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप। रवि कांत मिश्रा उर्फ मुन्ना बाबा ने बताया कि ग्राम पंचायत में जो खड़ंजा लग रहा है उसमे 3 नंबर का ईंट लगाया जा रहा है वहीं ग्रामीणों ने जमकर इसका विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि एक नम्बर ईट की जगह तीन नंबर के ईंट लगाये जा रहे हैं ऐसे ही ग्राम पंचायत में प्रधानमन्त्री आवास योजना में भी भारी धांधली सामने आई थी जहां अपात्रों का चयन कर लिया गया था। रविकांत मिश्रा उर्फ मुन्ना बाबा ने बताया की शिकायत करने पर अधिकारी अपने तरीके से आख्या लगाकर बड़े अधिकारियों को गुमराह करते हैं। सभी ग्रामीणों ने सही ढंग से कार्य कराने के लिए कहा जिससे जो कार्य हो अच्छा हो मजबूत हो और सभी लोगों को उसका लाभ मिले।