जौनपुर: उचित कार्ययोजना बनाकर विद्यालय को निपुण बनाये शिक्षक:डा.राकेश | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: उचित कार्ययोजना बनाकर विद्यालय को निपुण बनाये शिक्षक:डा.राकेश  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन शिक्षकों को किया गया सम्मानित

जौनपुर। बक्सा विकासखंड के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में समस्त प्रधानाध्यापकों की बैठक डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह की अध्यक्षता में हुई। खंड शिक्षा अधिकारी उदय भान कुशवाहा ने प्राचार्य एवं प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता आर एन यादव का बुके देकर स्वागत किया और वरिष्ठ एआरपी द्वारा  एसआरजी डॉ अखिलेश सिंह को बुके देकर स्वागत किया और शिक्षक संघ के पदाधिकारी बक्शा ब्लॉक के अध्यक्ष सरोज सिंह एवं जनपदीय संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्राचार्य को बुके देकर स्वागत किया गया। स्वागत की कड़ी के बाद औपचारिक रूप से मीटिंग की शुरु आत हुई।  उदय भान कुशवाहा द्वारा बक्सा विकासखंड को निपुण बनाने की कार्य योजना को बड़े ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया और उनके द्वारा चलाए गए नवाचारों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इसके बाद कृषि वैज्ञानिक अमित द्वारा  किसान मेले में अभिभावको के समक्ष टीएलएम का उत्कृष्ट प्रदशर््ान करने वाले 3 प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया। 


इसके बाद 3 प्रधानाध्यापकों मनीष सोमवंशी, मनोज उपाध्याय और संजय यादव द्वारा अपने अपने विद्यालय को कैसे निपुण बनाया जाएगा इसके संबंध में विस्तृत रूप से अपनी कार्ययोजना को प्रस्तुत किया। एसआरजी अखिलेश सिंह द्वारा विद्यालय विकास योजना 20 मार्च 2023 तक सभी बच्चों को एबीसी में रखेंगे इसके लिए विस्तार से विद्यालय संचालन एवं कैसे एसेसमेंट किया जाएगा इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।  प्रभारी प्रवक्ता आर एन यादव द्वारा कहा गया कि हम संयुक्त रूप से मिल कर के ही अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बना सकते हैं आइए हम लोग प्रयास करें कि हम अपने विद्यालय को संयुक्त रूप से मिलकर निपुण बनाए। प्राचार्य जिला शिक्षण संस्थान द्वारा सभी को प्रेरित करते हुए एक रूपरेखा दिया और एक नया आयाम दिया आज मैं जौनपुर में हूं तो जौनपुर के भी शिक्षक  बेहतर काम कर रहे है।


उन्होंने कहा कि बनारस की तरह हम जनपद जौनपुर के विकासखंड वार कम से कम 10 से 15 विद्यालयों को एक मॉडल विद्यालय का बनाने का प्रयास करेंगे और आप लोगों को आ·ाासन देता हूं कि आप लोग हमें अपने अपने विकासखंड व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़े मै  सभी के कार्यों की सराहना और जो भी सुझाव देना होगा हम देते सभी को निर्देश देते रहेंगे  और उनकी  समस्याओं को दूर करेंगे ।



हमारा जनपद नैट में हम छठे स्थान पर हैं। अब  हम पहले या दूसरे स्थान पर आएंगे जो नैट द्वितीय की परीक्षा होगी उसमे प्रथम या द्वितीय स्थान अवश्य लायेगे  अंत में सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी को अपनी बात को समाप्त किया।खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मीटिंग के समापन की घोषणा की गई।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ