नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर मे निर्धारित समय एवं तिथि पर अनशन की नोटिस देकर कर आमरण अनशन पर बैठे प्रमोद कुमार शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय हिन्दू गौरव महासभा ने धरने पर बैठने के बाद कहा हमारा सनातन खतरे में है। मुझे न्याय चाहिये। स्वामीनाथ मौर्य की आपत्तिजनक टिप्पणी से हमार हिन्दू समुदाय आहत है। जब तक हमे न्याय नही मिलेगा हम अन्न-जल ग्रहण नही करेगे। जानकारी मिलने पर विधायक बदलापुर रमेश मिश्र सीओ के साथ अनशन स्थल पर पहुंचे। जहां भारी गहमा गहमी के बीच सीओ एवं विधायक ने समझाने का प्रयास किया किन्तु पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई न करने से नाराज कार्यकर्ता नारे लगाते रहे। अन्तत: विधायक का प्रयास सफल रहा एक सप्ताह मे कार्यवाही किये जाने के आ·ाासन पर अनशन तोड़वा कर जूस पिलवाया गया। तहसील अधिवक्ताओ का भी समर्थन रहा। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं अनशन समाप्त होने के बाद गगनभेदी नारो तथा मन्दिर के घन्टों की आवाज़ से तलसील परिसर गुंजायमान रहा।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|