नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित कान्हा हास्पिटल के तत्वाधान में सुरिस गांव में महिलाओं, बुजुर्गों एवं जन सामान्य को विभिन्न रोगों से निजात दिलाने के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों रोगियों ने डाक्टर सीएस सिंह कार्डियोलाजिस्टिक हार्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य शिविर मे ह्दय रोग, शुगर रोग, पेट एवं ·ाांस रोग, अस्थमा, (दमा), बीपी, लिपिड प्रोफाइल, एवं हीमोग्लोबिन की नि:शुल्क जांच किया गया। शिविर में सैकड़ों लोगों को जांचोपरांत नि:शुल्क दवा वितरण का कार्य संयोजक ज्ञानेश सिंह (प्रिसू) ने कुशलता पूर्वक संपन्न किया। इस मौके पर प्रज्ञनेश सिंह, आदशर््ा सिंह, टीडी यादव, सचिन यादव, मी के गगन, रनिवजय सिंह, दिवाकर सिंह, विशाल सिंह, नागेन्द्र सिंह, बबलू, रिंकू सिंह समेत तमाम नर्स व वार्ड ब्वाय मौजूद रहे।
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ