जौनपुर: टाई ब्रोकर के जरिए जौनपुर ने मुबारकपुर को हराकर जीता मैच | #NayaSaveraNetwork


जौनपुर: टाई ब्रोकर के जरिए जौनपुर ने मुबारकपुर को हराकर जीता मैच | #NayaSaveraNetwork

खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते हुए डॉ.एसपी यादव। 

नया सवेरा नेटवर्क

राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन मैच

केराकत,जौनपुर। नार्मल स्कूल के मैदान पर केराकत स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी द्वारा आयोजित स्व. चौधरी चरण सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में जौनपुर स्पोर्टिंग क्लब टीम ने टाई ब्रोकर के जरिए 5-4 के अंतर से गौसिया स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर को हराकर मैच जीत लिया। खेलें गये प्रथम हाफ में जौनपुर की टीम ने एक गोल दाग कर एक-शून्य से बढ़त बना लिया। किन्तु दूसरे हाफ के मैच में मुबारकपुर की टीम ने एक गोल दाग कर बराबरी कर लिया लेकिन मैच के समाप्ति तक दोनों टीमों ने निर्णायक गोल दागने के लिए जी तोड़ मेहनत किया, किन्तु सफलता नहीं मिली। समय समाप्त होने के बाद रेफरी के निर्णय पर टाई ब्रोकर के जरिए  खेले गये मैच में मुबारकपुर को 5--4 से हराकर जौनपुर की टीम उद्घाटन मैच जीत कर अपने नाम कर लिया। मैच के मुख्य अतिथि एसपी इंटर नेशनल स्कूल सरकी के चेयरमैन डॉ. एसपी यादव ने फीता काट कर उद्घाटन किया। तथा सभी खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर परिचय किया। अपने सम्बोधन में डॉ एसपी यादव ने कहा कि खेल में आपसी सौहार्द होना जरूरी होता है। तथा खेल भावना से कोई भी खेल हो खेलना चाहिए। इस आवसर पर संयोजक संस्थापक दूधनाथ यादव, नवीन चंद जेई, सुशील सोनकर, अरविंद यादव, संतोष साहू, संतराम निषाद ,सत्य नारायण सोनी, जीशान हैदर, स्वतंत्र कुमार यादव व राजेश यादव ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।

*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad


*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ