जौनपुर: चार साल बाद भी आरोप पत्र दाखिल न होने पर सीओ को फटकार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। ग्राम न्यायालय ने चार वर्ष बीतने के बाद भी आरोप पत्र दाखिल नहीं करने के मामले में क्षेत्राधिकारी चोब सिंह को फटकार लगाई है। ग्राम न्यायाधिकारी ने पूछा है कि कर्तव्यों के पालन में लापरवाही के लिए कार्रवाई क्यों न की जाए। क्षेत्राधिकारी को इस मामले में सोमवार तक अपने जवाब के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है। ऐसा नहीं होने पर अदालत की अवमानना समेत पुलिस अधीक्षक और शासन को कार्रवाई के लिए निर्देशित करने की चेतावनी भी दी गई है। ग्राम न्यायाधिकारी दिनेश कुमार दिवाकर ने क्षेत्राधिकारी चोब सिंह को जारी नोटिस में कहा कि सरपतहां थाने में वर्ष 2017 में मारपीट की धाराओं में दर्ज अलाउद्दीनपुर निवासी पूरा असालत खां बनाम महबूब एवं अन्य के एक मामले में थाने द्वारा आख्या लगाई गई कि मामले में आरोप पत्र दाखिल कर क्षेत्राधिकारी कार्यालय भेज दिया गया है। लेकिन अभी तक क्षेत्राधिकारी और उनके कार्यालय द्वारा आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया। न्यायाधिकारी ने इसे कर्तव्यों में लापरवाही का मामला बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अभियुक्त को फायदा पहुंचाने के लिए आरोप पत्र दाखिल करने में जानबूझकर देरी की जा रही है। ग्राम न्यायाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी को सोमवार तक स्वयं न्यायालय में लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर बताए की देरी के लिए क्यू न कार्यवाही की जाए।